उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी: 250 नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार!

Ad

हल्द्वानी- एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। जिसके तहत एसओजी और पुलिस ने 2 नशा तस्करों को 250 नशीले इन्जेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।

कोतवाली पुलिस और एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के की टीम ने चैकिंग के दौरान तीनपानी बाईपास के पास भट्टक्रेन सर्विस दुकान के पास से नशा तस्कर आरोपी मो. अनस उर्फ गुल्ला (22) के कब्जे से 150 और दूसरे आरोपी मौ. मुशीर (23) पुत्र मौ. नईम के कब्जे से 100 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बनभूलपुरा के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से करीब 250 नशीले इन्जेक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। दोनों के विरुद्ध थाना हल्द्वानी में एनडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: प्रशासन सख्त! वर्कशॉप लाइन और ठंडी सड़क पर चलाया अभियान..

वहीं पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह ये नशीले इन्जेक्शन दिलशाद निवासी बहेडी नाम के व्यक्ति से खरीदकर हल्द्वानी में लाकर ऊंचे दामों में बेचते हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी मौ. अनस पहले भी अवैध गैस रिफिलिंग केस में थाना बनभूलपुरा से जेल जा चुका है और काफी समय से इसके अवैध इन्जेक्शन खरीद फरोख्त की शिकायतें प्राप्त हो रही थी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 17 प्राइवेट स्कूलों को भेजा नोटिस! सही जवाब नहीं देने पर होगी मान्यता रद्द..

एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 2500 रूपये ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0