ऊधम सिंह नगर बना अपराध का अड्डा, लेकिन फिर भी बेखौफ हैं एसएसपी!


उत्तराखंड का ऊधम सिंह नगर जिला इन दिनों अपराधियों का अड्डा बनता जा हैं। फिर भी पुलिस कप्तान को कुछ फर्क नहीं पड़ता नजर आ रहा है। यहां बीते 7 महीने में 28 हत्या हो चुकी है। जिनमें से पुलिस ने अब तक 26 मामलों का खुलासा कर दिया है। वहीं 2 मामलों में अभी भी जांच चल रही हैं।
बात दें कि बीते महीनों में हुई हत्याओं की बात करें तो इन हत्याओं की वजह प्यार, धोखा, पैसा और प्रॉपर्टी मानी जा रही है। फिलहाल लगातार मामलों के खुलासे करने के बाद भी अपराधियों पर पुलिस का खौफ देखने को नहीं मिल रहा है। यहीं कारण है कि अपराधी हत्या जैसे जघन्य अपराध करने से भी नहीं बाज आ रहे हैं। यहीं कारण है कि बेखौफ अपराधी लगातार इन वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
अपराधी है बेखौफ…
वैसे तो यूपी उत्तराखंड की बॉर्डर पर स्थित जिला ऊधम सिंह नगर में अपराधियों का ख़ौफ़ बढ़ता जा रहा है। वहीं पुलिस का खौफ बिल्कुल खत्म हो गया है। अगर आंकड़े देखे जाएं तो वर्ष 2021 में 18 हत्याएं, वर्ष 2022 में 31 हत्याएं और वर्ष 2023 में कुल 7 माह (01 जनवरी से 31 जुलाई तक) में 28 हत्याकांड हो चुके हैं।
वर्ष 2023 में हुई 28 हत्या…
बता दें कि जानकारी के मुताबिक पुलिस इस साल हुई 28 हत्याओं की वारदातों में 26 हत्याओं की वारदातों का खुलासा कर अपनी पीठ थपथपा रही है। जबकि अभी 2 हत्याकांडों के खुलासे होने बाकी हैं। इन सात माह में अगर इन हत्याओं को देखा जाए तो पुलिस का अपराधियों में डर और खौफ पूरी तरह से गायब हो चुका है। जिले के कप्तान भी अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं। इसलिए केवल 7 महीनों में अब तक 28 हत्या हो चुकी हैं।