भारी मात्रा में स्मैक के साथ यूपी के 2 तस्कर गिरफ्तार!
उत्तराखंड में लगातार उत्तर प्रदेश के नशा तस्कर सक्रिय हो रहे हैं। जिसके खिलाफ उत्तराखंड पुलिस भी उनकी धर पकड़ कर रही है। यहां एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ANTF की कुमाऊं टीम ने यूपी के दो तस्करों को भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
एएनटीएफ की टीम ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र से दो तस्कर दानिश पुत्र अशफाक और राहत खान पुत्र राशिद खान निवासी बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
वहीं एएनटीएफ के सीओ सुमित पांडे ने रुद्रपुर में खुलासा करते हुए बताया कि बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए नदेली रोड बरा से 260 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 2 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों स्मैक तस्कर बरेली उत्तर प्रदेश से स्मैक की खेप को लाकर नानकमत्ता क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहे थे।
इस दौरान एएनटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों तस्करों के कब्जे से टीम को 260 ग्राम स्मैक और एक बाइक बरामद हुई है। वहीं आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पुलभट्टा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। बरामद की गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 26 लाख रुपए बताई जा रही है..