उत्तराखंड: बैग में पैक मिली अंजान महिला की लाश! जांच जारी
जिला ऊधम सिंह नगर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां दिनेशपुर नेशनल हाईवे-74 पर मोहनपुर नंबर- 1 गांव में बैग में महिला की शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक अंदेशा लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या कर लाश को यहां फेंका गया है। मौके पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी पहुंचे और जरूरी निर्देश दिए। वहीं फॉरेंसिक जांच टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। हालांकि पुलिस महिला की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार दोपहर बाद मोहनपुर नंबर 1 गांव में बकरी चराने वाले बच्चों ने एक खेत में एक बड़ा बैग पड़ा देखा। स्थानीय लोगों की सूचना मिलते ही दिनेशपुर सहित गदरपुर थाने की पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। बैग खोलकर देखा गया तो उसमें एक महिला की लाश होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जांच में महिला की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। महिला के गले में चुन्नी लिपटी मिली। उसके नाक और मुंह से खून निकल रहा था। महिला की दोनों टांगें तोड़कर बैग में लाश डाली गई है। पुलिस जांच में जुट गई है।