उत्तराखंड : उफनते गधेरे में बहती-बहती बची जिंदगी, मचा हाहाकार, देखें वीडियो…
उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश ने आम जनमानस को परेशानी में डाल रखा है। 48 घंटों से हो रही लगातार बारिश से सभी नदी नाले उफान पर है। पुलिस और प्रशासन लोगों से लगातार नदी, नाले, गधेरों से दूर रहने की चेतावनी दे रहे हैं। और एनाउंसमेंट कर रहे है। तब भी लोग सरकार और प्रशासन की चेतावनी को नज़र अंदाज़ कर अपनी जिंदगी से खिलवाड़ करते नज़र आ रहे हैं।
ऐसा ही मामला नैनीताल जिले के बेतालघाट धनियाकोट खैरना मार्ग से सामने आया है। यहां खैराली गधेरे मे आने वाले बरसाती नाले मे पानी के तेज बहाव में एक टैक्सी गाड़ी फंस गई।
यह देखिए वीडियो…1
जिसके बाद वहीं सूचना पाकर थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल के नेतृत्व SI हरि राम, कॉन्सटेबल दीपक सामंत व
चालक जगदीश पपोला द्वारा मौके पर पहुंच कर वाहन में बैठी सवारियों को सकुशल बाहर निकाल कर पानी के तेज बहाव में फंसी टैक्सी कार को बाहर निकाला। पुलिस ने थाने के सरकारी वाहन से (टोचन) कर खींचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला है। जिसके बाद सभी ने पुलिस रेस्कयू टीम का आभार जताया।
यह देखिए वीडियो…2