उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: नेगी बने ओलंपिक संघ के अध्यक्ष!

उत्तराखंड इस साल के अंत में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा। इन खेलों की मेजबानी से पहले उत्तराखंड ओलंपिक संघ में बड़ा बदलाव किया गया है। द्वाराहाट से बीजेपी के पूर्व विधायक और राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे महेश नेगी को उत्तराखंड ओलंपिक संघ का नया अध्यक्ष बनाया गया है। महेश नेगी पूर्व में एथलेटिक्स में तीन बार के नेशनल चैंपियन रहे हैं।

इसके साथ ही महेश ने की पूर्व में खेल विभाग के अधिकारी भी रहे हैं। शुक्रवार को नैनीताल में हुए कार्यक्रम में महेश नेगी को उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन का अध्यक्ष चुनने के बाद महेश नेगी ने सोशल मीडिया में उत्तराखंड में खेलों से जुड़ी हुई 13 फेडरेशन का शुक्रिया अदा किया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कार का पीछा कर फायरिंग! चार लोगों पर FIR दर्ज..

महेश नेगी ने लिखा…”आज दिनाँक 9 अगस्त को उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से मुझे उत्तरांचल ओलंपिक‌ एसोसिएशन‌अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष चुने जाने पर ओलम्पिक एसोसिएशन के संरक्षक माननीय राजीव मेहता जी, पूर्व अध्यक्ष निर्वाण मुखर्जी जी समेत सभी 13 जिलों के फेडरेशन अध्यक्ष/ सचिव तथा ओलंपिक संघ के सभी पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, आप सभी के सहयोग एवं नेतृत्व में उत्तराखंड खेलों के क्षेत्रों में नया आयाम स्थापित करेगा।”

महेश नेगी को जब से ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनाया गया है तब से उन्हें बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। क्योंकि उत्तराखंड में इस साल के अंत में राष्ट्रीय खेल होने हैं। ऐसे में इन खेलों में ओलंपिक संघ की अहम भूमिका होगी। महेश नेगी का दावा है कि उत्तराखंड में खेलों के लिए बेहतर माहौल तैयार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पहाड़ियों पर दिए विवादित बयान पर कांग्रेसियों का फूटा गुस्सा! मंत्री प्रेमचंद का फूंका पुतला..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0