उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: कार का पीछा कर फायरिंग! चार लोगों पर FIR दर्ज..

हल्द्वानी- हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में कार का पीछा कर फायरिंग करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसके बाद तहरीर मिलने पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार हल्द्वानी बरेली रोड पुरानी आईटीआई तल्ली हल्द्वानी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 19 फरवरी को वह अपनी कार से भीमताल से अपने घर हल्द्वानी को आ रहे थे। इस दौरान भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र में दूसरे कार सवारों ने हल्द्वानी तक उनका पीछा किया और भोटिया पड़ाव में कार के ऊपर फायरिंग कर दी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में 1180 पदों पर भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट..

बताया कि रात 10.30 बजे रात हल्द्वानी पहुंचे तो भोटियापड़ाव के पास तीन कार सवारों ने उनका पीछा शुरू किया। वह भागते हुए वह सिंधी चौराहा से मंडी के पास इंदिरा नगर की ओर चले गए। उन्होंने बचने के लिए गौलापार रोड पर गलत साइड आंवला चौकी को चले गए हड़बड़ी में कार डिवाइडर से टकरा गई। पीछा कर रहे लोगों ने पत्थर से हमला कर दिया। यहां तक की आरोपियों ने फायरिंग भी की उन्होंने किसी तरह से भाग कर जान बचाई। शिकायत में बताया कि गाड़ी के पीछे और बाई ओर दो गोली के निशान थे।

इधर, पूरे मामले में पीड़ित ने हल्द्वानी कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ फायरिंग पथराव का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर सौंपी है। वहीं पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: घर में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटी! आग लगने से सामान जलकर खाक..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
Ad