उत्तराखण्डक्राइम

उत्तराखंड : देवभूमि में फिर मिला अवैध मदरसा, 24 बच्चे कालकोठरी में मिले बंद!

नैनीताल जिले के बाद अब जिला ऊधमसिंह नगर के किच्छा में चल रहे बिना अनुमति के अवैध मदरसे पर कार्रवाई हुई है। यहां पुलभट्टा पुलिस ने सिरौलीकलां के चारबीघा क्षेत्र में चल रहे मदरसे पर कार्रवाई की और 24 बच्चों को मुक्त करवाया है। वहीं मदरसा संचालक फरार हो गया है जबकि उसकी संचालिका पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसी क्षेत्र में एक के बाद अब दूसरे मदरसे पर यह कार्रवाई की गई है।

जानकारी देते हुए पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि वह फोर्स के साथ वार्ड 18 चारबीघा बाबू गोटिया सिरौलीकलां मे बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर रहे थे। इस दौरान स्थानीय व्यक्तियों ने बताया कि वार्ड में इरसाद के घर पर अवैध रुप से एक मदरसा बिना अनुमति के संचालित हो रहा है। मदरसे का मुख्य संचालक इरसाद और इसकी पत्नी खातून बेगम है। इन लोगों ने 22 नाबालिग बच्चियों और 2 नाबालिग बच्चों को अंधेरे कमरे मे बंद कर रखा था। यह लोग उनका शोषण करते हैं। बच्चों को घरों से पढ़ाई के नाम पर लाकर उनका शोषण कर उनसे सारे काम करवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..

इसके बाद पुलिस ने सीडब्लूसी की ब्यूमा जैन व प्रेम लता सिंह को फोन कर मौके पर बुलाया और इन लोगों द्वारा बच्चों की काउसिलिंग के लिए चाइल्ड हैल्प लाइन सदस्यों को बुलाया और काउसिलिंग करवाई गई।

इस दौरान सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चन्द्रप्रकाश रावत व प्रभारी एन्टी हयूमन टास्क फोर्स की बसन्ती आर्य मौके पर रहे। बच्चों की काउसिलिंग कर उन्हे उनके परिजनो को मौके पर बुलाकर सुपुर्द किया गया है। मौके से आरोपी खातून बेगम पत्नी इरशाद निवासी हरेरपुर हसन थाना जहांनाबाद जिला पीलीभीत हाल निवासी चारबीघा सिरौलीकला को गिरफ्तार किया गया जबकि इरसाद की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पति और जीजा के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला! कहानी सुन हैरान रह गई पुलिस..

वहीं थाने में आरोपी इरसाद व उसकी पत्नी खातून बेगम के विरूद्ध धारा 491/342/ 370(5) व 75/82/87 किशोर न्याय अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अवैध मदरसे को सीज करने के लिए रिपोर्ट उपजिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी गई है।

पुलिस टीम में शामिल रहे

क्षेत्राधिकारी सितारगंज ओम प्रकाश, थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट , निरीक्षक बसंती आर्य प्रभारी AHTU, एसआई पवन जोशी, फिरोज खान, धरमवीर,भूपेंद्र जीना, दीपक बिष्ट, लछनाथ, महेंद्र बिष्ट, गीता आर्या।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad