उत्तराखंड : पीएम मोदी जागेश्वर धाम में करेंगे पूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित उत्तराखंड दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ में है। वहीं अल्मोड़ा में डीएम विनीत तोमर ने जागेश्वर धाम का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम अल्मोड़ा ने अधिकारियों को कई जिम्मेदारियां सौंपी है। वहीं महिला समूहों से स्टॉल लगाने के भी निर्देश दिए है।
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी 12 अक्टूबर को जागेश्वर धाम आ सकते हैं। पीएम के दौरे को देखते हुए डीएम विनीत तोमर ने शौकियाथल के हेलीपैड मैदान का निरीक्षण किया। यहीं पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की फ्लीट लैंड कर सकती है।
इसके बाद डीएम ने अधिकारियों के साथ जागेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पीएम के पूजा ग्रह के साथ परिक्रमा स्थल का भी मुआयना किया। साथ ही अधिकारियों से मास्टर प्लान के तहत होने वाले कार्यों की जानकारी ली।
डीएम ने मंदिर समिति को अपने स्तर से व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। डीएम ने मंदिर समिति को पंडितों की सूची प्रस्तुत करने को कहा है। सूची मिलने के बाद ही पीएम को पूजा कराने वाले पंडितों का चयन किया जाएगा। इसके बाद डीएम टीआरसी पहुंचे। यहां उन्होंने सेफ हाउस बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद हुई बैठक में अधिकारियों के लिए जिम्मेदारी तय की गई।