उत्तराखण्डपर्यटन-मौसम
उत्तराखंड: पांच जिलों में बारिश का अलर्ट!
देहरादून- उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों में बादल छाए हुए हैं। हालांकि कहीं-कहीं चटख धूप भी खिल रही है। कुमाऊं में भी कहीं-कहीं तीव्र वर्षा के दौर जारी है। राजधानी देहरादून में शुक्रवार शाम झमाझम बारिश हुई।
वहीं मौसम विभाग ने पांच जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार राज्य में अगले कुछ दिन कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार खासकर कुमाऊं में कहीं-कहीं अत्यंत तीव्र बारिश के दौर हो सकते हैं। राज्य के पांच जिलों में देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और ऊधम सिंह नगर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी तीव्र वर्षा के एक से दो दौर संभव हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1