उत्तराखंड : कर्नल ने की हथोड़े से प्रेमिका की हत्या…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीते रविवार को मिली नेपाली युवती की लाश का दून पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर खुलासा कर दिया है। रविवार को थाना रायपुर को सूचना मिली थी कि सिरवाल गढ़ में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में नाली में पडा है। इस सूचना पर डीआईजी देहरादून दलीपसिंह कुँवर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रायपुर मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। और जांच के लिए पुलिस टीमें गठीत की।
आज सोमवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर
तैनात है। आरोपी कर्नल रामेन्दू उपाध्याय पुत्र वाल्मिकी उपाध्याय निवासी प्रेमनगर पंडितवाड़ी देहरादून ने युवती के साथ अवैध संबंध होने पर युवती को हथोड़े से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार है।
जानकारी के मुताबिक मृतक युवती और कर्नल के बीच अवैध प्रेम प्रसंग था। मृतका पत्नी का दर्जा दिये जाने को लेकर कर्नल पर लगातार दवाब बना रही थी। जिसके चलते आरोपी ने हत्या की साजिश रच डाली।
बता दें कि सिलीगुड़ी में आरोपी और मृतका की दोस्ती हुई थी फिर दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे। दोनों में शादी करने को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। मृतका को शराब पिलाकर हथौड़े से श्रेया (मृतका) के सर पर आरोपी ने ताबड़तोड़ प्रहार किये। उसके बाद हत्या कर शव को थानो रोड, सोड़ा सरोली में नाले में फेंक दिया था। आरोपी कर्नल को आज उसके घर प्रेमनगर पण्डितवाडी के पास से गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल हथोडा, कार व घटना से सम्बन्धित सभी तरह की सामग्री को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही हैं।