उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: बनभूलपुरा में अवैध गैस रिफिलिंग करते दो आरोपी दबोचे! रिफिलिंग मशीन समेत अन्य उपकरण बरामद..

Ad

हल्द्वानी- थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस ने अवैध गैस रिफिलिंग करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है। क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चेकिंग के दौरान यह बड़ी कार्रवाई की गई।

थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में दो टीमों द्वारा छापामारी करते हुए दो व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। पहली कार्रवाई में जमशेद पुत्र मजीद निवासी लाइन नंबर सात थाना बनभूलपुरा को लाइन नंबर 8 के पास अवैध रूप से गैस कि रिफ़्लिंग करते हुए पकड़ा है। मौके से 6 सिलेंडर रिफ़्लिंग कि मोटर, वेट मशीन एवं अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी के अधिकारियों को सख्त निर्देश! अपराधियों पर हो कड़ी कार्रवाई..

वहीं दूसरी कार्रवाई में आमिर उर्फ शारुख पुत्र मोहम्मद रशीद निवासी लाइन नंबर 6 थाना बनभूलपुरा के घर से टेम्पो नंबर UK 04TA 9164 में अवैध रूप से गैस कि रिफ़्लिंग करते हुए में सिलिंडर एवं इलेक्ट्रिक कांटा और रिफ़्लिंग मोटर के साथ पकड़ा है। मौके पर पूर्ति विभाग के अधिकारीयों को बुलाकर आगे की कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने बताया कि ऐसे कार्य न केवल कानून के विरुद्ध हैं, बल्कि जान-माल के लिए भी खतरा पैदा करते हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: 15 मई तक रात में बंद रहेगा अल्मोड़ा-भवाली हाईवे!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0