उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

कुट्टू का आटा खाने से 100 लोग बीमार! सीएम धामी ने अस्पताल पहुंच जाना हाल, दिए निर्देश..

Ad

राजधानी देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से करीब 100 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। इन्हें दून अस्पताल के साथ ही कोरोनेशन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इनमें से 60 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि 40 से अधिक लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका उपचार जारी है।

बताया जा रहा है कि नवरात्र में कुट्टू का आटा खाने की वजह से इन लोगों की तबियत बिगड़ी है। वहीं, प्रशासन ने शहरभर में छापेमारी शुरू कर दी है।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोनेशन अस्पताल, देहरादून पहुंचकर फूड प्वाइजनिंग से बीमार हुए लोगों का कुशलक्षेम जाना। इस दौरान अधिकारियों को मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

सीएम धामी ने कहा कि जांच में यह स्पष्ट हुआ कि खराब कुट्टू के आटे के सेवन से फूड प्वाइजनिंग की घटना हुई। इस पर संबंधित एजेंसी को सील करने और जिन दुकानों में यह आटा वितरित किया गया था, वहां से इसे तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: सड़क पार कर रहे 9 साल के बच्चे को कार ने मारी टक्कर! हालत गंभीर..

सीएम ने स्वास्थ्य सचिव को भी घटना के कारणों की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और खाद्य सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए। सूचना पर स्वास्थ्यमंत्री धन सिंह रावत भी कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे हैं।

बताया जा रहा है कुट्टू के आटे के सप्लायरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जबकि दुकानों से आटे को जब्त कर सैंपलिंग ली जा रही है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक कुट्टू के आटे की सप्लाई विकासनगर से की गई थी।

इधर, जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विकासनगर से दून की छह दुकानों में कुट्टू के आटे की सप्लाई की पुष्टि हो चुकी है। इन दुकानों से आटा जब्त कर लिया गया है। साथ ही लोगों से भी अपील की गई है कि वह कुट्टू के आटे का सेवन न करें, क्योंकि शहर में बड़े पैमाने पर विकासनगर के सप्लायर से कुट्टू के आटे की सप्लाई हुई है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल, देहरादून के विकास कार्यों के लिए ₹164.67 करोड़ मंजूर..

पुलिस इनकी पहचान कर रही है। साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें सैंपल जांच में जुट गई है। वहीं, जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट के माध्यम से कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0