हल्द्वानी: बोर्ड परीक्षा में फेल हुई 10वीं की छात्रा लापता! तलाश शुरू..


हल्द्वानी- 10वीं में पढ़ने वाली 16 साल की छात्रा घर से लापता हो गई। जिसके बाद परिजनों के काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करा कर छात्रा को खोजने की गुहार लगाई है।
पुलिस के अनुसार हीरानगर चौकी क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 16 साल की बेटी ने उत्तराखंड बोर्ड से 10वीं की परीक्षा दी थी। शनिवार को परीक्षा परिणाम जारी हुए तो उनकी बेटी पास नहीं हो सकी। उन्होंने फेल होने पर बेटी को डांट फटकार लगाई तो वह नाराज हो गई।
तहरीर में बताया कि छात्रा 19 अप्रैल की शाम मुखानी में रहने वाली सहेली के घर जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं लौटी। परिवार वालों ने छात्रा की काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। परिजनों ने रिश्तेदारों में भी उसकी ढूंढ खोज की।
इधर, हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज करने के बाद छात्रा की तलाश शुरू कर दी गई है। छात्रा अपने साथ फोन भी ले गई है। जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा। फोन की लोकेशन के आधार पर तलाश की जा रही है।