नैनीताल: घर से नाराज होकर निकली 14 साल की छात्रा! झील में मिली लाश..

नैनीताल- घर से लापता एक छात्रा का शव पुलिस ने गुरुवार को नैनीताल झील से बरामद किया। बताया जा रहा है कि सुबह छात्रा गुस्सा होकर कहीं चली गयी थी। जिसके बाद काफी देर तक जब वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।
जिसके बाद तुरंत पुलिस ने तलाश शुरू की। साथ ही सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। इस दौरान छात्रा अंजलि ठंडी सड़क की ओर जाती दिखाई दी। इसके आधार पर ठंडी सड़क में खोजबीन की तो पाषाण देवी मंदिर के पास उसकी चप्पल मिली। जिसके बाद शक होने पर नैनीताल झील में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तो छात्रा का शव बरामद हुआ।
इधर, कोतवाली मल्लीताल कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि मल्लीताल अरविन्द आश्रम के पास रहने वाली 14 वर्षीय अंजलि पुत्री संजीत आर्य गुरुवार सुबह करीब 9 बजे गुस्सा होकर परिजनों को बिन बताए कहीं चली गई। देर तक उसके घर न लौटने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। कोतवाल पांडे ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्रा शहर के ही एक स्कूल में पढ़ाई कर रही थी।
