हल्द्वानी: ट्रेन से हरिद्वार जा रही 17 साल की छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत!

हल्द्वानी- काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस से सहेली के साथ हरिद्वार जा रही हल्द्वानी निवासी किशोरी की संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गई। किशोरी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम को बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस के अनुसार हल्द्वानी के आरटीओ रोड छड़ैल निवासी 17 वर्षीय विनीता राजपूत पुत्री श्याम लाल रविवार रात को अपनी सहेली प्रियंका के साथ काठगोदाम रेलवे स्टेशन से हरिद्वार के लिए ट्रेन में बैठी थी। लालकुआं पहुंचने पर विनीता की हालत बिगड़ने लगी। कुछ समय बाद वह बेहोश हो गई।
यह देख उसकी सहेली और अन्य यात्रियों में हड़कंप मच गया। रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रेल स्टाफ ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद उसे उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बेटी की मौत की सूचना मिलने पर विनीता के परिजन भी रुद्रपुर पहुंचे। वहीं सूचना पर सिडकुल चौकी प्रभारी गणेश भट्ट पुलिस टीम के साथ पहुंचे और जानकारी ली। पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी देते हुए सिडकुल चौकी प्रभारी गणेश भट्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी।
