उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीतिहल्द्वानी

हल्द्वानी: बीजेपी से 18 लोगों ने ठोकी मेयर की दावेदारी! देखिए लिस्ट…

Ad

हल्द्वानी- निकाय चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। हर कोई मेयर और पार्षद बनने के लिए उत्साहित नजर आ रहा है। हल्द्वानी में बीजेपी के कुमाऊं मंडल संभाग कार्यालय में पिछले तीन दिनों से पर्यवेक्षक पहुंचे हुए थे। पर्यवेक्षकों ने यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की।

रायशुमारी के बाद हल्द्वानी नगर निगम के लिए 22 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की। जिसमें से 18 दावेदारों के दावे सही पाए गए हैं। वहीं चार दावेदारों के दावे रिजेक्ट हुए हैं। अब इन दावेदारों की दावेदारी का अंतिम फैसला प्रदेश संगठन करेगा। इनमें से किसको टिकट दिया जाए।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा: डोल आश्रम पहुंचकर CM धामी ने माँ राजेश्वरी का अभिषेक कर की पूजा-अर्चना..

इन 18 दावेदारों ने पेश की मेयर पद के लिए दावेदारी..

1- बीजेपी के वरिष्ठ नेता गजराज बिष्ट

2- मोहन गिरी गोस्वामी (हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए)

3- नवीन वर्मा वरिष्ठ व्यापारी नेता

4- महेंद्र कश्यप ओबीसी नेता

5- मनोज वर्मा ओबीसी नेता

6- वीरेंद्र जायसवाल ओबीसी नेता

7- धर्मेंद्र साहू ओबीसी नेता

8- कंचन कश्यप ओबीसी नेता

9- जेड ए वारसी ओबीसी नेता

10- आभा गोस्वामी ओबीसी नेता

11- कुनाल गोस्वामी युवा नेता

12- घनश्याम रस्तोगी ओबीसी नेता

13- हीरा लाल साहू ओबीसी नेता

14- जगमीत सिंह ओबीसी नेता

15- दयाल शंकर गोस्वामी ओबीसी नेता

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: "लैंड फ्रॉड" गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! सरगना पति, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार..

16- विनोद जायसवाल ओबीसी नेता

17- जहीर आलम अंसारी ओबीसी नेता

18- महबूब अली ओबीसी नेता

इन चार दावेदारों के दावे हुए रिजेक्ट..

1- नन्हें कश्यप ओबीसी नेता

2- हृदयेश कश्यप

3- आलम

4- संजय कुमार वर्मा

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
1
+1
1
+1
1