उत्तराखंडउत्तराखण्डपहाड़ के किस्से-कहानियाँपहाड़ के मुद्देबड़ी-खबर

उत्तराखंड: कुत्ते को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई 18 साल की युवती! शोर शराबा सुन..

Ad

पालतू कुत्ते को बचाने के लिए एक 18 साल की युवती तेंदुए से भिड़ गई। हमले में तेंदुए ने युवती के हाथ में पंजा मार दिया। जिससे वह घायल हो गई। आनन फानन में युवती को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है।

घटना बागेश्वर जिले में गरुड़ के लाहुरघाटी के लमचूला गांव की है। यहां कुत्ते को बचाने के लिए युवती तेंदुए से भिड़ गई। घटना में युवती का हाथ जख्मी हुआ है। युवती को सीएचसी बैजनाथ से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

जानकारी के अनुसार राजस्व क्षेत्र जखेड़ा के लमचूला निवासी रेनू (18) पुत्री भुवन राम बुधवार की रात करीब आठ बजे अपने घर की रसोई में खाना बना रही थी। पास ही में उसका पालतू कुत्ता भी बैठा हुआ था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 15 साल की नाबालिग से दुष्कर्म! आरोपी दो बच्चों का बाप..

इस बीच अचानक वहां तेंदुआ आ धमका जिसने कुत्ते पर हमला कर दिया। युवती शोर मचाते हुए तेंदुए से भिड़ गई। अचानक युवती के बीच में आने से तेंदुआ कुत्ते को छोड़ युवती के हाथ पर पंजा मार दिया। जिससे वह घायल हो गई।

इस दौरान युवती की माता प्रेमा देवी और पिता भी भीतर से शोर मचाने लगे। आस-पास रहने वाले लोग भी शोरगुल मचाते हुए मौके पर पहुंचे। शोर सुनकर तेंदुआ कुत्ते को लेकर जंगल की तरफ भाग गया।

यह भी पढ़ें -  प्यार में दीवाना "भांजा" मामी को लेकर फरार! मामा पहुंचा थाने..

वहीं गुरुवार को परिजन युवती को सीएचसी बैजनाथ लेकर आए। रेंजर केवलानंद पांडेय ने बताया कि युवती पर हुए हमले की जानकारी जुटाने के बाद उनके परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0