Uncategorized

ज्योलीकोट में चेष्टा संस्था द्वारा शुरू किया गया महिलाओं के लिए 20 दिवसीय मोमबत्ती प्रशिक्षण शुरू

Ad

ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चेष्टा विकास कल्याण समिति ज्योलीकोट पिछले 20 साल से काम कर रही है। वर्तमान में संस्था की ओर से संचालित 550 से अधिक स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से छह हजार से ज्यादा महिलाएं जुड़ी हुई हैं।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की इस यात्रा में आज ज्योलीकोट केंद्र में 20 दिवसीय मोमबत्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक विनोद कुमार बिष्ट और ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट समेत गणमान्य जनों ने किया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मिली शराब की बोतलें, सिगरेट पैकेट! सांसद भट्ट ने कमिश्नर को फोन कर..

संस्था की अध्यक्ष सुमन अधिकारी ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से नाबार्ड के सहयोग से 20 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज शुभारंभ हुआ है। इस कार्यक्रम में 30 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस अवसर पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के एजीएम केएम शर्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा के निदेशक (आरसीटी) प्रदीप सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र की उप निदेशक सुधा जुकारिया, डीडीएम मुकेश बेलवाल, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हिमांशु पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज चनियाल, संस्था सचिव मुकुल कुमार, मास्टर ट्रेनर रक्षिता बोरा, कंचन बिष्ट, सविता आर्य, दीपा, तुलसी साह, हितेश चंद्र आदि रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: चलती कार में अचानक लगी भीषण आग! छह लोग थे सवार.. देखिए वीडियो…

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0