29 और 30 दिसंबर बेहद शुभ दिन हैं! नामांकन खुलकर हो सकेंगे..
हल्द्वानी- अगले दो दिन यानी 29 और 30 दिसंबर को उत्तराखंड के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। क्योंकि राज्य में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन के दो अंतिम दिन होंगे। इसलिए प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं। लेकिन इस बीच प्रत्याशियों की राह में अमावस्या राह का बड़ा रोड़ा बन सकती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 30 दिसंबर को अमावस्या पड़ रही है। कहा जाता है कि अमावस्या पर शुभ काम नहीं होता है। इसलिए प्रत्याशियों में इस बात को लेकर असमंजस नजर आ रहा है। प्रत्याशी डरे हुए हैं।
लेकिन हल्द्वानी निवासी मशहूर ज्योतिषविद आचार्य और महाकाली के अनन्य भक्त पंडित पूरन चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि अमावस्या को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। यह अमावस्या बहुत ही शुभ है। पंडित जी के अनुसार 29 दिसंबर को कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी है। और 30 दिसंबर को सोमवती अमावस्या का दिन है। जो सर्वार्थ सिद्धि योग लेकर आया है। इसलिए चिंता नहीं करनी चाहिए। प्रत्याशी इन दिनों नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। यह अमावस्या बहुत ही शुभ मानी जाती है। इस दिन भगवान की पूजा अर्चना कर मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है।