उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

नैनीताल जिले में 344252 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला..

हल्द्वानी- स्थानीय नागर निकाय निर्वाचन शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ कराने के लिए प्रभारी अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे एवं अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी द्वारा नगर निगम सभागार मेें बताया कि चुनाव की तैयारिंया पूर्ण कर ली गई है।

प्रभारी अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी पाण्डे ने बताया कि जनपद में नामांकन शान्तिपूर्ण रूप से प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने कहा नोडल अधिकारी, जोनल, सैक्टर मजिस्ट्रेट, सहायक व्यय प्रेक्षक आदि की नियुक्ति की जा चुकी है।

उन्होेंने कहा एमबी इन्टर कालेज हल्द्वानी के कक्ष संख्या 17 मे कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है। कन्ट्रोल रूम का नम्बर 05946-297729 है। कन्ट्रोल रूम के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती कर दी गई है।

चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जनपद में 26 नोडल अधिकारी, 33 प्रभारी नोडल अधिकारी, 14 जोनल मजिस्ट्रेट, 21 आरक्षित जोनल मजिस्ट्रेट, 31 सैक्टर एवं 23 आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

उन्होंने बताया नागर निकाय निर्वाचन में जनपद में इस वर्ष 42555 मतदाता बढे है, जिनमें पुरूष मतदाता 21093 एवं महिला मतदाता 21462 बढे है। उन्होने बताया जनपद में इस वर्ष कुल 344252 मतदाता है। जिनमें पुरूष मतदाता 175668 एवं महिला मतदाता 168553 तथा अन्य 31 मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

उन्होंने बताया जनपद मे कुल 164 मतदान केन्द्र एवं 402 मतदेय स्थल बनाये गये है। जिनमें 50 मतदान केन्द्र एवं 124 मतदेय स्थल संवदेनशील एवं 70 मतदान केन्द्र तथा 185 मतदेय स्थल अति संवेदनशील हैं।

उन्होंने बताया जनपद की सभी मतदान पार्टिंयों का प्रस्थान एमबी इन्टर कालेज से किया जायेगा तथा एमबी इन्टर कालेज हल्द्वानी में हल्द्वानी नगर निगम,नगर पंचायत लालकुंआ एवं नगर पालिका परिषद कालाढूगी के लिए स्ट्रांग रूम की स्थापना कर दी गई है जहां मतगणना की जायेगी। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद नैनीताल, भवाली तथा भीमताल की जीजीआईसी नैनीताल तथा नगर पालिका परिषद रामनगर के लिए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना रा.स्ना. महाविद्यालय रामनगर में होगी।

यह भी पढ़ें -  प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका ने गुस्से में कर दिया ऐसा काम! मौके पर पहुंची पुलिस..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad