उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

उत्तराखंड: मेडिकल कॉलेजों में 439 पदों पर भर्ती..

हल्द्वानी- राज्य के मेडिकल कॉलेजों में खाली चल रहे असिस्टेंट प्रोफेसर के 439 पदों पर जल्द भर्ती होगी। सरकार ने इन पदों को भरने के लिए भर्ती प्रस्ताव चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेज दिया है।

स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि राज्य में फैकल्टी की कमी को शत प्रतिशत दूर करने के लिए भर्ती करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के मेडिकल कालेजों में विभिन्न संकायों के 439 पद खाली चल रहे हैं और इन सभी पदों को इसी साल भरने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में खाली चल रहे पदों में से सामान्य श्रेणी के 218, अनुसूचित जाति 112, अनुसूचित जनजाति 9, ओबीसी के 68 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 32 पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: दो महीने के अंदर होगी 1500 वार्ड बॉय की भर्ती..

उन्होंने कहा कि सरकार मेडिकल कालेजों में शत प्रतिशत फैकल्टी देने के लिए काम कर रही है और एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के खाली पदों पर पदोन्नति के भी निर्देश दिए गए हैं। चयन आयोग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में प्रोफेसर के 53 एवं एसोसिएट प्रोफेसर के 103 पदों के लिए भी जल्द इंटरव्यू किए जाएंगे। आयोग दस्तावेजों का सत्यापन पूरा कर चुका है और जल्द ही अब साक्षात्कार की तिथि घोषित की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: श्मशान घाट से अस्थियां चुराकर भाग रहे युवक को दबोचा.. तंत्र विद्या का शक..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0