उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: बस से नशे की खेप ला रहे बनभूलपुरा के शमी, मलिक समेत पांच गिरफ्तार!

हल्द्वानी- रोडवेज की बस से नशीले इन्जेक्शनों की खेप ला रहे पांच नशे के सौदागरों को एसओजी और पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत पुलिस और एसओजी को नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

जिसके तहत कोतवाली लालकुआं पुलिस और एसओजी टीम ने संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान सुभाष नगर बैरियर पर रोडवेज बस UK 06 PA 1371 से 5 तस्करों से 340 नशीले इंजेक्शन की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।

पांचों तस्करों के कब्जे से 170 नशीले अवैध इंजेक्शन Buprenorphin तथा 170 नशीले इंजेक्शन Avil कुल 340 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पांचों आरोपी रिच्छा बहेडी उत्तर प्रदेश से रिहान नामक व्यक्ति से खरीद कर तस्करी कर लाते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तस्करों कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिए 2500 रूपये के पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

गिरफ्तार पांचों आरोपी के नाम..

1- मोहम्मद शाहबाज पुत्र इंतजार हुसैन निवासी लाइन नंबर 14 कस्बान मस्जिद के पीछे वनभूलपुरा,

2-रिजवान अंसारी पुत्र साहिबे आलम निवासी लाइन नंबर 17 गफूर हलवाई के पास बनभूलपुरा,

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

3-मोहम्मद साहिल उर्फ जुनैद निवासी रईस गद्दार निवासी नई गोपाल मंदिर बनभूलपुरा नैनीताल,

4-फैजान मलिक पुत्र अब्दुल फहीम निवासी लाइन नंबर 17 लाल स्कूल के पास बनभूलपुरा,

5-मोहम्मद शमी पुत्र मोहम्मद शफी निवासी इंदिरा नगर बड़ी मस्जिद के सामने बनभूलपुरा

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad