हल्द्वानी: घर से नाराज होकर निकली 19 साल की युवती हरिद्वार में मिली!


हल्द्वानी- नाराज होकर घर से निकली 19 साल की युवती को पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए खोज निकला है। शुक्रवार को पुलिस को तहरीर मिली कि हल्द्वानी तल्ली बमौरी निवासी एक युवती 27 मार्च की दोपहर करीब 12:30 बजे अपने घर से निकली, मगर लौटी नहीं। जब वह 30 मिनट तक नहीं दिखी तो परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने तत्काल तलाश शुरू की, जिसके बाद युवती को महज तीन घंटे में ही उसका पता चल गया। जिसके बाद पुलिस ने मात्र 12 घंटे के अंदर युवती को हरिद्वार से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार, सूचना मिलने पर युवती की तलाश में तुरंत सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पड़ताल की गई तो युवती सीसीटीवी के फुटेज में घर से निकलकर सड़क पर आने के बाद ऑटो से जाते हुए दिखाई दी। अगले फुटेज में वह रोडवेज बस स्टेशन पर उतरती भी दिखी। यहां से आगे की कोई फुटेज नहीं मिली।
जिसके बाद पुलिस ने अनुमान लगाया कि वह बस से ही कहीं चली गई। पुलिस टीम ने तुरंत बस स्टेशन पर जाकर अगले एक से दो घंटे तक जाने वाली बसों की डिटेल निकलवाई। सामने आया कि यहां से बसें दिल्ली, हरिद्वार देहरादून, मेरठ, मुरादाबाद की ओर गई हैं।
इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि बस ड्राइवरों का एक व्हाट्सएप ग्रुप है, जिसमें लगभग सभी ड्राइवर जुड़े हैं। जिसके बाद पुलिस ने व्हाट्सएप ग्रुप पर युवती की फोटो और एक मेसेज भेजा। कुछ देर बाद हरिद्वार रूट के एक ड्राइवर ने फोटो से अपनी बस में सवार एक युवती यात्री की पहचान की।
पुलिस ने उसे हिदायत देकर हरिद्वार के आसपास पहुंचने और नजदीकी पुलिस स्टेशन या चौकी पर उतरने को कहा। इसके साथ ही यहां से पुलिस कर्मी एक गाड़ी से हरिद्वार रवाना हुए। पुलिस ने श्यामपुर चौकी से युवती को बरामद कर मात्र 12 घंटे में घर पहुंचाकर परिजनों को सौंप दिया।