देशबड़ी-खबर

बारातियों से भरी चलती बस पर गिरा हाई टेंशन तार! मची चीख पुकार 6 की दर्दनाक मौत

दर्दनाक हादसा: शादी समारोह से लौट रही बस पर हाई टेंशन तार गिरने से बस में आग लग गई। जिसमें जलकर कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। अंदर मौजूद लोग चीखने चिल्लाने लगे। हादसा उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के मरदह का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक छह लोगों के जलकर मारने की खबर है। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल है।

सूचना मिलते ही मौके पर जिले के डीएम और एसपी समेत कई अधिकारी पहुंच गए हैं। बस मऊ के कोपागंज से बरात लेकर मरदह के महाहर धाम पर आ रही थी। इस दौरान बस कच्चे रास्ते से आ रही थी के यह दर्दनाक हादसा हो गया। उस समय बस में करीब 35 लोग सवार थे। बस शादी समारोह से लौट रही थी। हादसा मरदह में हुआ है

सीएम योगी ने हादसे पर दुःख जताया है। अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लेन के निर्देश दिए है। झुलसे लोगों को अस्पतालों में भेजा जा रहा है। कई लोगों को मऊ के अस्पतालों में भी भेजा जा रहा है। हादसे के बाद हाईटेंशन तार और करंट के कारण लोग दूर से ही बस को जलता देखते रहे। बिजली विभाग को करंट बंद करने की जानकारी दी गई। करंट बंद होने की पुष्टि के बाद ही लोग बस के पास तक पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पत्नी के सामने पति को उठा ले गया बाघ! क्षेत्र में दहशत..

वाराणसी के डीआईजी ओपी सिंह के अनुसार बारातियों से भरी बस हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हादसे का शिकार हुई है। गाजीपुर के डीएम और एसपी मौके पर हैं और राहत कार्य में लगे हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। अभी तक छह लोगों के मरने की सूचना है। घायलों की संख्या पता की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..

जानकारी के अनुसार बारात मऊ के खिरिया काझा से शादी के लिए गाजीपुर के मरदह में स्थित महाहर मंदिर जा रही थी। कच्चे रास्ते से ही बस मंदिर के लिए निकली थी। इसी दौरान ऊपर से जा रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में बस आ गई। कुछ लोग कूद पड़े तो कुछ उसी में फंस गए। इससे पहले कि आस-पास के लोग कुछ कर पाते बस में आग लग गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना अधिकारियों को दी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad