उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरराजनीति

उत्तराखंड: PM मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार! सोशल मीडिया पर…

Ad

देहरादून- देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने से गुस्साए बीजेपी नेताओं व स्थानीय लोगों ने त्यूणी पुलिस थाने में विरोध प्रदर्शन किया। मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर थाना पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आरोपी सुलेमान खान के विरुद्ध बीएनएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ने सोशल मीडिया पर PM मोदी की आपत्तिजनक एआई वीडियो पोस्ट की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर मामले ने तूल पकड़ लिया है। बीजेपी और रुद्रसेना फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर त्यूणी थाने में धरना दिया। जिसके बाद बीजेपी मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: CBSE 12वीं का रिजल्ट घोषित! छात्र यहां देखें रिजल्ट..

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले से भारत व पाकिस्तान के बीच संघर्ष के चलते सीजफायर की घोषणा हुई। इस दौरान त्यूणी के मैंद्रथ निवासी सुलेमान खान ने भारत के PM नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ की एक आपत्तिजनक वीडियो चंद रोज पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

पोस्ट वायरल होने के बाद जबरदस्त विरोध शुरू हो गया था। रुद्रसेना फाउंडेशन और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने युवक को गिरफ्तार करने की मांग की थी। वहीं, गिरफ्तारी न होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी थी।

पुलिस ने रविवार को युवक को थाने में बुलाकर उससे पूछताछ की थी। युवक के स्मार्टफोन की जांच की। युवक ने अपनी फेसबुक आईडी से पांच एआई वीडियो डाली थी। इसमें चार पाकिस्तान के खिलाफ थी। वहीं, एक वीडियो आपत्तिजनक थी। युवक ने पुलिस को बताया कि था कि उसने गलती से वीडियो पोस्ट किया था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: लैंड फ्रॉड की बैठक में कमिश्नर के सख्त निर्देश! 29 मामलों में एफआईआर दर्ज...

जिसके बाद सोमवार को बीजेपी और रुद्रसेना के कार्यकर्ता त्यूणी थाने पहुंचे। धरना कर युवक को गिरफ्तार करने की मांग की।

सीओ बीएल शाह ने बताया कि पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आरोपी के मोबाइल को कब्जे में लिया गया है। आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय एकता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने और आईटी एक्ट संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1