उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबर

जारी रहेगी अवैध मजारों पर कार्रवाई! जल्द लागू होगा UCC..

देहरादून- साल 2025 में धामी सरकार जहां जनवरी महीने में समान नागरिक संहिता लागू कर सकती है। तो वहीं अवैध मजारों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई भी जारी रहेगी। साथ ही सख्त भू कानून बजट सत्र में सरकार लेकर आएगी। सीएम धामी ने फिर एक बार इस बात को दोहराया है।

सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि सरकार साल के पहले महीने में ही यूसीसी लाने की तैयारी में है। सीएम धामी ने कहा है कि राज्य में नए साल में भी अवैध धार्मिक अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। सरकार पूरी सख्ती से अवैध अतिक्रमण हटाएगी। राज्य में किसी को भी अवैध धार्मिक अतिक्रमण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

साल 2024 में उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार ने बड़े पैमाने पर धार्मिक स्ट्रक्चर के नाम पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। मजार जिहाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार ने 5000 एकड़ से ज्यादा की जमीन मुक्त कराई थी। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है 2025 में भी यह कार्रवाई चलती रहेगी। जहां भी सरकारी जमीन धार्मिक अतिक्रमण के नाम पर कब्जाई जाएगी उसे खाली कराया जाएगा। सीएम धामी ने अवैध कब्जे करने वालों को दो टूक चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें -  प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका ने गुस्से में कर दिया ऐसा काम! मौके पर पहुंची पुलिस..

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य सरकार इसी साल यूसीसी को लागू करने की तैयारी में है। सरकार कोशिश कर रही है कि राज्य में साल के पहले महीने में ही यूसीसी लागू कर दिया जाए। सीएम ने कहा है कि यूसीसी आने से सभी को समान अधिकार मिलेंगे। उत्तराखंड का यूसीसी पूरे देश के लिए एक उदाहरण के तौर पर है। सख्त भू कानून लाने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पति और जीजा के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला! कहानी सुन हैरान रह गई पुलिस..

सीएम धामी ने राज्य में सख्त भू कानून लाने का आश्वासन दिया है। सीएम धामी ने कहा है कि राज्य सरकार उत्तराखंड में सख्त भू कानून लाने की तैयारी में हैं। इस पर मंथन चल रहा है और जल्द ही राज्य में सख्त भू कानून लाया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad