हल्द्वानी: छात्र राजनीति के बाद अब नगर निगम चुनाव में आमना- सामना! कौन बनेगा मेयर?
हल्द्वानी- बीजेपी कांग्रेस ने हल्द्वानी नगर निगम मेयर सीट के लिए अपने दावेदार घोषित कर दिए हैं। सोमवार को आज दोनों अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। अब देखना यह होगा कि ताज किसके सिर पर सजता है।
माना जा रहा है कि कांग्रेस और बीजेपी के बीच दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है। दोनों पार्टियों ने ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं, जिन्होंने राजनीति का सफर छात्र संघ चुनावों से शुरू किया। और अब मेयर पद के लिए आमने सामने हैं। कांग्रेस ने राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी को मैदान में उतारा है। तो वहीं बीजेपी ने पूर्व प्रदेश महासचिव गजराज बिष्ट पर भरोसा जताया है।
बता दें कि ललित जोशी और गजराज बिष्ट दोनों का छात्र राजनीति से जुड़ा एक लंबा इतिहास रहा है। छात्र संघ के दिनों से ही दोनों ने नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया और अपनी-अपनी पार्टियों में एक मजबूत स्थान बनाया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नगर निगम चुनाव में इनका अनुभव और नेतृत्व कौशल कितना प्रभावी साबित होता है। यह मुकाबला न केवल कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगा, बल्कि यह भी तय करेगा कि जनता किसे हल्द्वानी के विकास और नेतृत्व के लिए बेहतर विकल्प मानती है। साथ ही 2027 विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी इस चुनाव में जीत हासिल करना आगे की जनता की पसंद की ओर इशारा करेगा।