देशबड़ी-खबर

ऑपरेशन सिंदूर के बाद फूट-फूट कर रोया आतंकी मसूद अजहर! बोला “काश में भी मर जाता”…

Ad

दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों को मारने वाले आतंकियों को भारत ने करार जबाव दिया है।
भारतीय सेना ने बुधवार सुबह तड़के पाक और पीओके में बने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर में मोस्ट वॉन्टेड आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग भी मारे गए हैं। आतंकी मसूद अजहर ने चिट्ठी जारी करते हुए कहा कि दिल करता है कि “काश मैं भी इस हमले में मर जाता”।

पाक के बहावलपुर में वायु सेना ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर की बहन भी मारी गई है। आतंकी मसूद के रिश्तेदार भी हमलों में मारे गए। सेना ने पाक के पंजाब और पीओके में बने आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया। अधिकारियों ने बताया कि पंजाब में 4 और पीओके में 5 ठिकानों पर हमला किया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने उठाया खौफनाक कदम! परिजनों का रो-रोकर…

जैश-ए-मोहम्मद ने बयान जारी करते हुए कहा कि मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग मारे गए है। आतंकी अजहर के परिवार के सदस्यों और करीबियों को आज बुधवार 7 मई  को ही दफनाया जाएगा।

बीबीसी उर्दू ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख के बयान का हवाला देते हुए बताया कि अजहर का एक करीबी सहयोगी, उसकी मां और दो अन्य करीबी सहयोगी भी भारतीय हमलों में मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर के तहत बहावलपुर में सुभान अल्लाह परिसर पर भी हमला किया गया था।

सेना ने पेश किए हमले के सबूत

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: बनभूलपुरा में बन रही थी एक्सपायरी समान की आइस्क्रीम! बच्चों की सेहत से…

तबाह किए गए ठिकानों के सबूत पेश करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, “वीडियो में तबाह किए गए आतंकी शिविरों को दिखाया गया है, जिसमें मुरीदके भी शामिल है, जहां 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में शामिल अजमल कसाब और डेविड हेडली ने ट्रेनिंग ली थी।”

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0