उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: कहासुनी के बाद पति ने कर डाली पत्नी की हत्या! खुद भी की जान लेने की कोशिश..

उत्तराखंड के कोटद्वार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बुधवार देर रात एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद की भी जान लेने की कोशिश की। घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतका के परिजनों में कोहराम मचा है। 

पुलिस के अनुसार रिखणीखाल थाना क्षेत्र के गांव धामधार निवासी मनोज रावत (40) पुत्र केसर सिंह अपनी पत्नी शशि (30) पुत्री सतपाल सिंह रावत, निवासी कुमाल्डी, रिखणीखाल के साथ कोटद्वार में जल निगम स्टोर के पास किराए के मकान में रह रहा था।

बुधवार की देर रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतना बढ़ गई कि मनोज ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। और उसके बाद अपनी जान देने के लिए चाकू से गला व दोनों हाथों की नसों को काट लिया। जिसके बाद एंबुलेंस से मनोज और शशि को बेस अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने शशि को मृत घोषित कर दिया। वहीं मनोज को अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिया गया। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: सीएम धामी ने 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन एवं कृषि प्रदर्शनी का किया शुभारंभ..

इधर, घटना की सूचना मिलने पर रिखणीखाल के गांव कुमाल्डी से मृतका शशि के परिजन अस्पताल पहुंचे। बेटी की मौत से जहां परिजनों में कोहराम मचा था, वहीं घटना को लेकर उनमें काफी गुस्सा भी था। तहसीलदार साक्षी उपाध्याय ने अस्पताल पहुंचकर घायल मनोज रावत के बयान दर्ज किए। अस्पताल में इस बात को लेकर चर्चा थी कि मनोज ने तनाव में इस घटना को अंजाम दिया। वह पुलिस अस्पताल कर्मियों और परिजनों से बार-बार पत्नी के बारे में पूछता रहा। 

यह भी पढ़ें -  हैंगओवर होने पर मिलेगी छुट्टी..

बताया जा रहा है कि मनोज और शशि के 7 और 9 साल के दो बच्चे हैं। मां की मौत और पिता के गंभीर रूप से घायल होने के बाद दोनों बच्चों को कोटद्वार में ही रह रहे उनके मामा के घर ले जाया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0