पत्नी से भी कम संपत्ति के मालिक हैं अजय भट्ट!


नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट की चल और अचल संपत्ति पांच साल में बढ़ी है। उनकी चल संपत्ति 28 लाख और अचल संपत्ति 11 लाख रुपये बढ़ गई है। वहीं पिछले चुनाव में बिना वाहन के रहे अजय भट्ट इस चुनाव में तीन गाड़ियों के मालिक हो चुके हैं। उनकी पत्नी की अचल संपत्ति में करीब आठ गुना का इजाफा हुआ है।
साल 2019 के चुनाव में दिए गए शपथपत्र में अजय भट्ट की चल संपत्ति 69,98,358.89 रुपये थी, जो पांच साल में बढ़कर 98,05,377 रुपये हो गई है। इसके अलावा पिछले चुनाव में अचल संपत्ति 15,39,800 रुपये थी, जो अब 26,39,800 रुपये हो गई है।
बता दें कि 2019 में अजय भट्ट को पहाड़ से उतारकर तराई-भाबर की सीट का प्रत्याशी बनाया गया था। उस समय उनके पास प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व भी था। उनके सामने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बड़ी चुनौती थे लेकिन भट्ट ने हरीश रावत को तीन लाख 39 हजार 96 वोटों से हराकर जीत दर्ज कर कीर्तिमान बनाया था। इस बंपर जीत की के कारण ही उन्हें केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री बनाया गया था।
पिछले चुनाव में दिए गए शपथपत्र में अनुसार उनके पास सोना 94.8 ग्राम था और चांदी 2.8 किलोग्राम थी। इस चुनाव में दिए शपथपत्र में उनके पास सोना 104.80 ग्राम और चांदी 2.80 किलोग्राम है। उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है।
बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट, उम्र- 64 साल, पिता का नाम- कमलापति भट्ट, पता- गांधी चौक, सदर बाजार रानीखेत जिला अल्मोड़ा।
संपत्ति का ब्योरा
नकदी :- 386000 रुपये
पत्नी के पास नकदी :- 90,500 रुपये
वाहन :- दो मारुति जिप्सी और एक वोक्सवैगन वर्टस कार पत्नी के पास :- स्विफ्ट डिजायर
सोनाः- 104.80 ग्राम, चांदीः- 2.80 किलोग्राम
पत्नी के पास सोनाः- 603.50 ग्राम, चांदी:- 1.25 किलोग्राम
कुल चल संपत्ति की कीमत :- 98,05,377 रुपये
पत्नी के नाम पर:- 10219811 रुपये
कुल अचल संपत्ति:- 2639800 रुपये
पत्नी के नाम:- 2,60,50,000 रुपये।
बैंक ऋण व देय-पत्नी परः- 1905347 रुपये
शिक्षा:- विधि स्नातक