उत्तराखण्डबड़ी-खबर

बांग्लादेश के कारण उत्तराखंड में अलर्ट!

देहरादून- भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में पिछले एक महीने से विरोध प्रदर्शन चल रहा था। अब हालात खराब होने के बाद वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बीते सोमवार को (5 अगस्त 2024) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए भारत की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है। वहीं BSF ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि BSF डीजी भी मंगलवार को कोलकाता पहुंचे हैं।

वहीं बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है। जिला ऊधम सिंह नगर में पुलिस हाई अलर्ट पर है। SSB के साथ पुलिस ने संयुक्त रूप से खटीमा और झनकईया थाने से सटे नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया है। पुलिस द्वारा संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पहाड़ियों पर दिए विवादित बयान पर कांग्रेसियों का फूटा गुस्सा! मंत्री प्रेमचंद का फूंका पुतला..

इसके अलावा संदिग्ध बांग्लादेशी से जुड़ी हर इनपुट पर पुलिस काम कर रही है। ऊधम सिंह नगर में भी पूर्व में कई बांग्लादेशी पकड़ में आ चुके हैं, जिन्हें बाद में पुलिस और खुफिया एजेंसी ने वापस बांग्लादेश भेज दिया था।

इधर वर्तमान स्थितियों को देखते हुए बांग्लादेशियों के हिंदुस्तान में घुसपैठ करने की आशंका को लेकर बॉर्डर पर SSB तैनात की गई है।

वहीं ऊधम सिंह नगर पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। नेपाल के रास्ते घुसपैठ न हो, इसके लिए पुलिस और SSB ने खटीमा और झनकईया थाने से लगे नेपाल बॉर्डर में संयुक्त रूप से चेकिंग की। इस दौरान नेपाल से आने वाले संदिग्ध लोगों की तलाशी लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: दो वन दरोगाओं पर हमला! बंदूक, बाइक और मोबाइल तोड़ तस्कर फरार..
What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0