कोरोना के नए वेरिएंट से उत्तराखंड में अलर्ट!


देहरादून- देश में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दी है। जिसके बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सतर्कता बरतने के दिशानिर्देश दिए हैं। यहां केरल राज्य में कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 मिलने के बाद सभी राज्यों को अलर्ट रहने की एडवाइजरी जारी की गई है।
जिसके बाद उत्तराखंड भी सतर्क हो गया है। राजधानी देहरादून सहित पूरे राज्य में कोविड के नए वेरिएंट जेएन.1 को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने आज मंगलवार को एडवाइजरी जारी की।
फिलहाल कोविड के नए वेरिएंट जेएन.1 का उत्तराखंड में कोई मरीज नहीं है। एहतियात के तौर पर सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा गया है।

बता दें कि सोमवार को केंद्र सरकार ने केरल में कोरोना का नया मामला सामने आने के बाद सभी राज्यों को जांच और निगरानी बढ़ाने के दिशानिर्देश दिए हैं।
केंद्र की गाइडलाइन पर राज्य सरकार ने भी सभी जिलों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिशानिर्देश जारी किया है। एहतियात के तौर पर जिलों को निगरानी और जांच के संबंध में पूर्व की भांति दिशानिर्देश दिए जा सकते हैं।