उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

अल्मोड़ा बस हादसा: प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर के साथ जारी की घायलों और मृतकों की सूची!

Ad

अल्मोड़ा के मार्चुला के पास गांव कूपी में हुए बस हादसे में मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ती जा रही है। गढ़वाल मोटर्स ऑनर यूनियन लिमिटेड (जीएमओयू) की बस संख्या UK 12 PA-0061 में 60 सवारी भरी थी। जो हादसे का शिकार हो गई। जबकि बस 37 सीटों वाली थी।

बस रामनगर आ रही थी अब तक इस दर्दनाक हादसे में 36 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं प्रशासन ने अब हादसे में मृतक और घायलों की सूची जारी कर दी गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: कैफे में आपतिजनक स्थिति में मिले युवक-किशोरियां! केस दर्ज..

गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। जबकि अन्य घायलों को उपचार के लिए रामनगर के रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय और  हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है।

वहीं मरचूला में हुई बस दुर्घटना हेतु जिला प्रशासन नैनीताल द्वारा जारी हैल्प डेस्क नम्बर- 9458367078 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।

इधर, हल्द्वानी के एसटीएच में सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने घायलों को प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सुशीला तिवारी अस्पताल और रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय प्रशासन ने इस हादसे को देखते हुए सभी घायलों के इलाज का इंतजाम किया है। एम्स ट्रामा सेंटर ऋषिकेश की मेडिकल टीम भी रामनगर पहुंच गई है। घायलों के इलाज में सहायता कर रही है। हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, जिनमें कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया। सीएम धामी भी रामनगर घायलों का हाल जानने के लिए पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कैंची धाम से शुरू होगी हेली सेवा! निरीक्षण को पहुंची प्रशासन की टीम..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0