अमित साह और कैप्टन का निधन!
नैनीताल जिले से दो मामले सामने आ रहे है। यहां नैनीताल में अमित साह और हल्द्वानी में रिटायर्ड कैप्टन का निधन हो गया है। पहला मामला नैनीताल से आया यहां युवा फोटोग्राफर अमित साह के अचानक सीने में दर्द उठा परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरा मामला हल्द्वानी से है यहां रिटायर्ड आर्मी कैप्टन का शव काठगोदाम गोला बैराज में मिला है।
अचानक कम उम्र में निधन से लोग स्तब्ध
आपको बता दें कि युवा फोटोग्राफर अमित साह का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि अचानक सीने में दर्द के चलते उनको अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। युवा फोटोग्राफर अमित के निधन से रंगकर्मियों में शोक की लहर है। बता दें कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी उनके द्वारा ली गई कई फ़ोटो पब्लिश हुई थी। वह पहाड़ के कल्चर को विश्व पटल पर रख पहाड़ों का सम्मान बढ़ाते रहे थे। उनके अचानक कम उम्र में निधन से लोग स्तब्ध है।
डूबने से रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की मौत
वहीं दूसरी तरफ हल्द्वानी में काठगोदाम गौला बैराज में संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की मौत हो गई है। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक नवाबी रोड निवासी रिटायर्ड कैप्टन नरेश भट्ट अपनी वृद्ध पत्नी के साथ रहते थे। उनके बच्चें उनके साथ नहीं रहते थे। आज सोमवार सुबह रिटायर्ड कैप्टन का गौला बैराज में शव तैरता मिला है। बैराज के पास से कैप्टन की चप्पल, नकद रुपये, आधार कार्ड और मोबाइल मिला है। पुलिस अब मामला दर्ज कर जांच कर रही है।