उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

IAS अधिकारी की फेक FB आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड! जांच में जुटी पुलिस

IAS दीपक रावत की फेक फेसबुक आई.डी. बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने का एक मामला सामने आया है। कमिश्नर IAS दीपक रावत ने कहा कि उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की है और पुलिस अपना काम कर रही है।
ऊत्तराखण्ड के कुमाऊं क्षेत्र में कमिश्नर पद पर तैनात (पोस्टेड) चर्चित IAS दीपक रावत की फर्जी (फेक) फेसबुक आई.डी. बनाकर किसी अज्ञात ने उसमें एक युवती की अश्लील फोटो अपलोड कर दी है। फोटो अपलोड होने के बाद सोशल मीडिया जगत में हंगामा मच गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ट्रक कार की जोरदार टक्कर! महिला समेत पांच लोग घायल..

अच्छे कड़क अधिकारी की छवि रखने वाले दीपक की आई.डी. से इस तरह का फोटो अपलोड होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। दीपक रावत IAS ऑफिसर की आई.डी. से फ़ोटो को सार्वजनिक किया गया है। कमिश्नर ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिली और तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। आगे का काम नैनीताल पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि फ़ोटो गुरुवार को अपलोड की गई थी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: बीजेपी ने इन बागी नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता! देखिए लिस्ट..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad