गुस्सा! घंटों युवती का शव हाईवे में रख ग्रामीणों का प्रदर्शन, आदमखोर को मारने की मांग
नैनीताल के भीमताल ब्लॉक में इन दिनों आदमखोर वन्य जीव का आतंक बना हुआ है। लोग घर से बाहर निकलने में डर रहे है। बीते दिन मंगलवार को यहां अलचोना गांव में एक 18 वर्षीय युवती निकिता शर्मा पर आदमखोर वन्यजीव ने हमला कर शिकार किया। जिससे उसकी मौत हो गई।
आज मामले में परिजनों ने शव खुटानी चौराहे में रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मौके पर कई ग्रामीण महिलाएं व कई संगठन के लोग मौजूद रहे और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जाम के कारण हल्द्वानी भीमताल मार्ग पर सैकड़ो गाड़ियां करीब 5 घंटे तक फसी रही। जिसके बाद मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा। और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन आदमखोर की दहशत से आक्रोशित ग्रामीणों ने वन्यजीव पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की।
यह देखिए वीडियो…
जिसके बाद वन विभाग के कंजरवेटर बीजू लाल और डीएफओ चंद्रशेखर जोशी के काफी समझाने के प्रयास के बाद युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। और फिर पुलिस द्वारा जाम को खोला गया। बता दें कि अब तक आदमखोर वन्यजीव ने इस इलाके में बीते दो सप्ताह के भीतर तीन महिलाओं को अपना निवाला बना चुका है।