अंकिता हत्याकांड : न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला, भेजा राज्यपाल को ज्ञापन!
हल्द्वानी- उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड को एक साल से ज्यादा बीत जाने के उपरांत भी अभी तक न्याय नही मिल पाने से गुस्साये महिला कागेंस ने आज मंगलवार को महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मधु सांगूड़ी के नेतृत्व में भाजपा सरकार का पुतला दहन कर कड़ा विरोध जताया है।
महिला महानगर अध्यक्ष मधु सांगूड़ी ने कहा कि एक साल बीत जाने के बाद भी अभी तक भाजपा सरकार द्वारा VVIP व्यक्ति का नाम नही उजागर करना बेटी अंकिता के साथ अन्याय है। वरिष्ट उपाध्यक्ष जया कर्नाटक, रत्ना श्रीवास्तव, भगवती बिष्ट, मंजु पान्डे, गीता बहुगुणा, भागरथी बिष्ट, मुन्नी पन्त, सीमा भटनागर, बिमला, कनक, मीमांशा आर्या, राधा चौधरी ने कहा कि भाजपा बेटी बचाओ का नारा देती है जबकि सच्चाई ये है कि भाजपा से बेटी बचाओ इनका असली नारा है। पुतला दहन करने के साथ सभी ने एक स्वर में भाजपा सरकार को चेताया कि तुरंत उस VVIP व्यक्ति अजय कुमार को अगर गिरफ्तार नही किया गया तो महिला कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।
वहीं हल्द्वानी में दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर मंगलवार को ही महानगर कांग्रेस ने उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को अविलंब न्याय दिलवाने की मांग संबंधित राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
महामहिम राज्यपाल के नाम प्रेषित ज्ञापन में कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े हर पहलुवों की निष्पक्ष जांच सहित अंकिता भंडारी के माता-पिता द्वारा पौड़ी डीएम को लिखे गए पत्र पर कार्यवाही सहित यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट, तत्कालीन SDM प्रमोद कुमार और VVIP अजय कुमार के खिलाफ अविलंब त्वरित कार्यवाही की मांग की।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल और महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि बहन अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने में भाजपा सरकार द्वारा देरी क्यों हो रही यह बात अंकिता भंडारी के माता पिता के ताजा बयानों से समझ आ रही है।
अंकिता के मां पापा ने उस VVIP के नाम का खुलासा किया है। जिसका खुलासा पिछले एक साल से भाजपा सरकार नहीं कर सकी। अंकिता के माँ पापा ने भाजपा और आरएसएस के वरिष्ठ नेता अजय कुमार के नाम को सार्वजनिक कर भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे को जगजाहिर कर दिया है।
अब VVIP का नाम सामने आ गया है। तो भाजपा सरकार को उक्त VVIP अजय कुमार के खिलाफ को तुरंत गिरफ्तार कर बेटी अंकिता को अविलंब न्याय दिलाना चाहिए अन्यथा कांग्रेस उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमन्त बगडवाल, पुर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, जिलामहामंत्री मलय बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि जीवन कार्की, वरिष्ठ कांग्रेसी एन. बी. गुणवंत, जगमोहन चिलवाल, सुहैल सिद्दीकी, मयंक भट्ट, खजान पांडे, कन्नू परगाई, महानगर महामंत्री विनोद कुमार पिंनु, कार्यकारी महिला महानगर अध्यक्ष कमला सनवाल गीता बहुगुणा, राधा आर्य, मीमांशा आर्य, कमला तिवारी, नंदन दुर्गापाल, नरेश अग्रवाल, दीप पाठक, गोविंद बगडवाल, ब्लॉक अध्यक्ष हेम पाण्डे, सौरभ भट्ट, जगमोहन बगडवाल, राजू रावत, संदीप जोशी, अमित रावत, एडवोकेट कोमल जायसवाल, एडवोकेट धर्मवीर, अबरार सिद्दीकी, हाजी इस्लामुद्दीन, , बबलू बिष्ट, गणेश टम्टा, मुतर्जा अली, मोहम्मद साद, कुंदन नेगी, आलोक शर्मा, मनोहर सांगूड़ी, मोहम्मद दानिश ने कहा कि VVIP भाजपा नेता अजय कुमार, यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट, SDM प्रमोद कुमार सहित बेटी अंकिता के सभी दोषियों पर शीघ्र कानूनी कार्यवाही हो अन्यथा कांग्रेस सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।