उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: स्पा सेन्टरों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल का छापा! मिली गड़बड़ी..

हल्द्वानी- एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक शनिवार को प्रभारी एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकंग फोर्स एसआई मन्जू ज्याला ने पुलिस टीम के साथ हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्र चल रहे। विभिन्न स्पा सेंटरों पर औचक निरीक्षण किया। जिसके बाद अनियमितता पाये जाने पर 6 स्पा सेंटरों पर की कार्यवाही, 60,000 का जुर्माना लगाया गया और एक स्पा सेंटर बंद करवाया है।

इन स्पा सेंटरों पर मिली अनियमितताएँ पाई गईं

  1. कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटर-
    The your spa, The golden spa, Forever spa, The releaxe unisex spa,
    इन सभी सेंटरों में विजिटर रजिस्टर में कस्टमर का पूर्ण विवरण अंकित नहीं था, ग्राहक की आईडी का सत्यापन नहीं किया गया और कर्मचारियों का सत्यापन भी नहीं किया गया । इन अनियमितताओं के कारण इन चारो सेंटरों को धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत ₹10,000-10,000 के चालान किए गए हैं।
  2. काठगोदाम क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटर- Divine Unisex Spa Centre को चैक किये जाने पर *वर्करों का सत्यापन नहीं था, वर्करों के पास मसाज *सर्टिफिकेट नहीं थे* और विजिटर रजिस्टर में कस्टमर का पूर्ण विवरण अंकित नहीं किया गया था, स्पा सेंटर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे और ना ही स्पा सेंटर का लाइसेंस था, इन अनियमितताओं के कारण स्पा सेंटर मालिक का धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत ₹10,000 का कोर्ट चालान किया गया है और स्पा सेंटर को बंद करवाया गया।
यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

3- Green tea luxury spa centre को चैक किये जाने पर विजिटर रजिस्टर में कस्टमर का पूर्ण विवरण अंकित नहीं था, और कर्मचारियों का सत्यापन भी नहीं किया गया था । इन अनियमितताओं के कारण स्पा सेंटर का धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत ₹10,000 का चालान किया गया।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

इस दबिश के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने विभिन्न स्पा सेंटरों में हो रही अनियमितताओं को उजागर करते हुए संबंधित नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए कार्यवाही की है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad