उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

बीजेपी के कॉल सेंटर को ARO का नोटिस, क्या है ये पूरा मामला…

हल्द्वानी- कांग्रेस ने बीजेपी की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत की है। हल्द्वानी में बिना अनुमति के बीजेपी का कॉल सेंटर चलाएं जाने की कांग्रेस नेता ने ऑब्जर्वर से शिकायत की है। जिसके बाद सहायक रिटर्निग अधिकारी ने मामले में नोटिस जारी करते हुए 48 घंटे के भीतर संबंधित पार्टी के पदाधिकारी को अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने बीते 27 मार्च को चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि नैनीताल रोड के एक प्राइवेट स्कूल में बिना अनुमति के बीजेपी का कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है। इसके माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। हेमंत साहू ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया। शुक्रवार को मामला मीडिया में आने पर चुनाव आयोग ने अब नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..

सहायक रिटर्निग अधिकारी एपी बाजपेयी का कहना है कि आब्जर्वर के माध्यम से की गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बताया गया कि वहां किसी पार्टी विशेष का कॉल सेंटर चलाया जा रहा है, जिसको लेकर निर्वाचन विभाग की टीम ने जांच करते हुए नोटिस जारी किया है और 48 घंटे में जवाब मांगा गया है। जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad