उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

आज शाम 5 बजे होगी मोदी की पहली कैबिनेट बैठक, किसान निधि में जारी होंगे 20 हजार करोड़ रुपए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली कैबिनेट बैठक आज शाम को होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ बड़े फैसले लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान निधि के लिए 20 हजार करोड़ रुपए जारी करेंगे। आज शाम 5 बजे मोदी कैबिनेट की बैठक हो सकती है। इससे पहले मंत्रियों के पोर्टफोलियो का ऐलान हो सकता है। सूत्रों की मानें तो इस बार पीएम मोदी विकसित भारत मिशन और मोदी की गारंटी को ध्यान में रखते हुए मंत्रियों को उनके विभाग देंगे। वहीं सभी की नजर सीसीएस के मंत्रियों पर हैं यानी मोदी सरकार में टॉप फोर कौन मंत्री होगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: नैनीताल समेत इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट!

मोदी सरकार में काम करेंगे अनुभवी चेहरे

मोदी सरकार में 72 में से 43 ऐसे मंत्री हैं जो तीन या उससे अधिक बार सांसद रह चुके हैं। वहीं 39 मंत्रियों के पास पहले भी केंद्र में मंत्री के रूप में काम करने का अनुभव है। यही नहीं, मंत्रियों में सर्वानंद सोनेवाल, मनोहर लाल, शिवराज सिंह चौहान, एचडी कुमारास्वामी और जीतनराम मांझी जैसे मुख्यमंत्री के रूप में काम करने वाले अनुभवी चेहरे भी हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad