उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

ऊधमसिंहनगर: हाथी ने चौकीदार पर किया हमला! पटक-पटक कर..

जिला ऊधमसिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र के पीपलपड़ाव रेंज के जंगल में एक जंगली हाथी ने चौकीदार को कुचलकर मार डाला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस के अनुसार मोहला गांव (बाजपुर) निवासी कश्मीर (60) बेटों बिंदर और गुरजिंदर के साथ पीपलपड़ाव रेंज के प्लॉट संख्या 24 में चौकीदारी करते थे। सोमवार सुबह करीब 10 बजे कश्मीर अपनी झोपड़ी से लगभग 400 मीटर की दूरी पर जंगल में शौच के लिए गए थे। तभी अचानक हाथी ने हमला कर उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

काफी समय तक जब वह नहीं लौटे तो बेटों ने उनकी खोजबीन की। बाद में जंगल में चौकीदार कश्मीर का शव मिला। घटनास्थल पर हाथी के पैरों के निशान थे और वृद्ध कश्मीर के सीने पर भी दबाव का निशान था।

सूचना पर पीपलपड़ाव के रेंजर रूपनारायण गौतम और चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से जानकारी ली। रेंजर ने बिंदर को पिता के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद दी। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद विभाग से मिलने वाली आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। यूसी तिवारी डीएफओ ने बताया कि जंगल में घटना हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad