हल्द्वानी: डिलीवरी बॉय से मारपीट! किया कुकर्म का प्रयास..

हल्द्वानी- मुखानी थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक डिलीवरी बॉय ने चार पांच युवकों पर मारपीट और कुकर्म करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार कमलुवागांजा निवासी एक युवक ने पुलिस को बताया कि वह ऑनलाइन सामान की डिलीवरी करने वाली कंपनी में काम करता है। 12 जुलाई को वह कंपनी के भगवानपुर स्थित स्टोर रूम से काम निपटाकर घर जा रहा था।
इस दौरान रास्ते में कंपनी के एएसएम और चार-पांच युवकों ने उसे घेर लिया। गाली-गलौज कर उसे बुरी तरह पीटा। पुलिस को फोन करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल तोड़ दिया।
आरोप है कि कंपनी के युवकों ने उसकी पेंट उतारकर जबरन कुकर्म करने का भी प्रयास किया। किसी तरह उसने अपनी जान बचाई। अपनी जान बचाने के लिए वह शहर से दूर परिवार संग रहने के लिए मजबूर हो चुका है।
इधर, थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। इसकी जांच कर मारपीट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
