चेष्टा संस्था का जागरूकता अभियान, स्वरोजगार की दिखाई महिलाओं को नई दिशा…
चेष्टा संस्था द्वारा ग्राम गांजा ज्योलीकोट में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता एमएसएमई हल्द्वानी के सहयोग से किया गया। सर्वप्रथम चेष्टा संस्था से मुकुल कुमार के द्वारा सभी का स्वागत एवं परिचय करा गया। मुकुल ने बताया कि कैसे हम एक अच्छे उद्यमी बन सकते हैं, उसके लिए बुधवार को यह गोष्टी करी गई है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएसएमई के सहायक प्रबंधक अमित मोहन द्वारा बताया गया कि विभाग से चलाई गई हुई सभी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। जिसमें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही विश्वकर्मा योजना के बारे में भी अमित जी द्वारा बताया गया कि हम अपने पुश्तैनी कामों को कैसे पहचान दिला सकते हैं। सरकार की एक अच्छी पहल है कि हम अपना विश्वकर्म योजना के अंतर्गत पंजीकरण करा कर एक अच्छे उद्यमी के रूप में आगे आ सकते हैं।
प्रशिक्षण के दौरान और उसके बाद भी सरकार उन्हें मदद कर रही है, जिससे कि वह अपना काम अच्छे से कर पाए और एक अच्छे उद्यमी बन पाए। कार्यक्रम में करीब 45 से 50 उद्यमियों ने भाग लिया। उद्यमी द्वारा बताया गया कि हम काम तो करते हैं लेकिन हम बाजार वह बैंक से लोन करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसमें मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि अगर हमारा काम और नियत अच्छी हो तो बैंक भी हमें मदद करते हैं। बस हमारा मकसद सही और साफ होना चाहिए उनके द्वारा बताया गया कि इन सभी योजनाओं में विभाग स्वयं बैंकों को फाइल भेजता है। जिसमें उन्हें सब्सिडी वह कम ब्याज तक लोन मिलता है उनके द्वारा बताया गया कि विभाग से चलने वाली योजनाओं में 50 लाख तक की योजनाएं हैं।
मुकुल द्वारा यह भी बताया गया कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम हल्द्वानी, गेठिया और ज्योलीकोट अन्य गांव में करें जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयुष शर्मा, तुलसी साहा, दीपा साहा, कंचन आर्या, कविता पाठक, मीनाक्षी , ममता नेगी, हेमलता जोशी श्वेता जोशी, बिना भट्ट, जानकी निशा, शाह मनीषा, कविता देव हास्य, जहां चंद्र सिजवाली, गीता बिष्ट, कौशल्या मीरा देवी आशा,गीता जोशी, अंकित जोशी व रीवा शामिल थे।