उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

खराब सड़क, भ्रष्टाचार और नशा मुक्त बनाएंगे हल्द्वानी शहर, मेयर का चुनाव लड़ेंगे दीप चंद्र पांडे

Ad

हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद हल्द्वानी के निकाय और पंचायती चुनाव होंगे, जिसमें मेयर का चुनाव लड़ने के लिए एक आम नागरिक दीप चंद्र पांडे ने भी हामी भरी है। उनका कहना है कि खराब सड़क, भ्रष्टाचार और नशे से हल्द्वानी शहर को मुक्त बनाना ही उनकी प्राथमिकता होगी। पांडे का कहना है कि हल्द्वानी शहर में लगातार नशा फैल रहा है और भ्रष्टाचार भी चरम पर है। ऐसे में उन्होंने यह निर्णय लिया है कि वह अब खुद हल्द्वानी शहर से मेयर का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने जनता से अपील भी की है कि इस निर्णय में वह मेरा भी साथ दें। क्योंकि मैं आम नागरिक के लिए चुनाव लड़ना चाहता हूं और मैं चुनाव जीत कर जनता के लिए कार्य करूंगा और जनता कर कार्य मेरे लिए प्राथमिकता रहेगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: प्रशासन सख्त! वर्कशॉप लाइन और ठंडी सड़क पर चलाया अभियान..

हल्द्वानी शहर के रहने वाले हैं दीपचंद पांडे

आपको बता दे की दीप चंद पांडे हल्द्वानी शहर के रहने वाले हैं और यह वर्तमान में मुखानी रोड जेके पुरम निवासी है। दीपचंद पांडे का कहना है कि उन्होंने आम जनता को परेशान देखा है सरकारी दफ्तरों पर उनका कार्य नहीं होता है और युवा लगातार नशे की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने अब खुद लड़ाई लड़ने की निर्णय लिया है। वह मेयर का चुनाव लड़ आम नागरिक की हर संभव मदद करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें -  गांव स्तर तक योग अभियान चलाया जाए: सीएम धामी

निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे दीपचंद पांडे

दिलीप चंद पांडे ने कहा है कि मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा और जनता मुझे समर्थन करेगी ऐसा मेरा पूरा विश्वास है। क्योंकि मैं जनता के हित के लिए ही यह चुनाव लड़ना चाहता हूं और जनता की हर संभव मदद भी करूंगा।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0