उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: हनी को गोली मारने वाला बाली गिरफ्तार! राजनीति रंजिश के चलते…

Ad

हल्द्वानी क्षेत्र में घटित गोलीकाण्ड की घटना को अन्जाम देने वाला आरोपी 12 घण्टे में पुलिस व एसओजी ने गिरफ्तार किया है।

रविवार को भोटिया पढाव क्षेत्र में जजी के पास किसी व्यक्ति को गोली मारने की सूचना प्राप्त हुइ। सूचना पर तत्काल एसपी सिटी हल्द्वानी, सीओ सिटी हल्द्वानी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी समेत अन्य पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया। पुलिस द्वारा घायल को तत्काल नजदीकी अस्पताल इलाज हेतु भर्ती कराया गया परिजनों को सूचित किया।

पुलिस द्वारा तत्पश्चात घटना में सलिप्त अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया और टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा घटना के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गय और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई तथा मुखबिर मामूर किए गए। काफी प्रयासों के पश्चात पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी को बसानी क्षेत्र थाना मुखानी से गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदे युवक-युवती! मौके पर मची अफरा तफरी..

पूछताछ पर यह पाया गया कि अभियुक्त द्वारा गोलीबारी की वारदात राजनीतिक मुद्दे के चलते की गई जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी के विगत चुनाव के दौरान हार जाने के कारण आपसी रंजीसन उसने यह घटना कारित की।

आरोपी का नाम सुमित बिष्ट उर्फ बाली पुत्र नन्दन सिंह नि० बैलेजली लॉज भोटिया पडाव हल्द्वानी।

अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में हत्या के प्रयास, बलवा, छेडछाड, मारपीट आदि के 16 अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त के विरूद्ध समय समय पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की जाती रही है।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा: डोल आश्रम पहुंचकर CM धामी ने माँ राजेश्वरी का अभिषेक कर की पूजा-अर्चना..

बरामदगी- घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या-UK04AL5092 Maruti Fronx

01 अदद अवैध तमन्चा 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर।

नोट- एसएसपी नैनीताल द्वारा टीम को 2500 रुपए नगद ईनाम।

What’s your Reaction?
+1
3
+1
1
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0