बीजेपी की जीत में बलूनी ने निभाई अहम भूमिका! धरी रह गई कांग्रेस की सारी तैयारी
मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मिली बंपर जीत का श्रेय साफ तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है। क्योंकि बीजेपी ने सारा चुनाव पीएम मोदी के चेहरे को सामने रख कर ही लड़ा और जनता ने इस पर एक बार फिर खुलकर भरोसा भी किया। लेकिन पर्दे के पीछे इस जीत का श्रेय गृह मंत्री अमित शाह की कुशल रणनीति को जा रहा है। और ये सच भी है। बीजेपी की जीत अमित शाह के बड़े फैसलों और पीएम मोदी के करिश्माई चेहरे का एक शानदार नमूना है।
लेकिन मोदी-शाह की पूरी रणनीति को अमली जामा पहनाने और उससे भी बढ़कर उसे जनता और मीडिया के सामने लाने का असल काम जिस शख्स ने किया उनका ताल्लुक उत्तराखंड से ही है। और वो एक ऐसे शख्स हैं जो पिछले कई सालों से दिन-रात पर्दे के पीछे काम करते हैं। और टीम मोदी के बेहद खास सदस्य हैं। और वो शख्स हैं उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी। बीजेपी का मुख्य प्रवक्ता होने के बावजूद वो लाइम लाइट में आने से ज्यादा परदे के पीछे रहकर काम करना पसंद करते हैं। बहुत कम लोगों को जानकारी होगी लेकिन बीजेपी के टॉप लीडर अंदरखाने बलूनी को बीजेपी के ‘चाणक्य’ अमित शाह का ‘चाणक्य’ मानते हैं।
बलूनी का नाम सबसे पहले तब चर्चा में आया जब नरेंद्र मोदी साल 2014 में प्रधानमंत्री बने। तब बलूनी चर्चा में नहीं थे लेकिन ये सच था कि साल 2014 से लेकर अब तक जितने बड़े चुनाव हुए हैं पीएम मोदी की पूरी चुनावी कमान पर्दे के पीछे बलूनी ही संभालते हैं। जिसका ताजा उदाहरण एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बड़ी चुनावी जीत के रूप में भी दिखा है। जिसमें बीजेपी के सामने कांग्रेस का सारा मीडिया मैनेजमेंट धरा का धरा रह गया।
बलूनी की इस मेहनत का परिणाम बीजेपी में उनका लगातार बढ़ता कद है। अनिल बलूनी ने राज्यसभा सांसद बनते ही चंद महीनों के भीतर ही उत्तराखंड के लिए जो बड़ी विकास योजनाओं की झड़ी लगाई। एक के बाद एक नई ट्रेनों की शुरुआत हो मौसम और आपदा की एडवांस जानकारी देने वाले कलर डॉलर रडार लगाने का मामला या फिर सालों से अटकी जमरानी बांध परियोजना की केंद्र में मजबूती से पैरवी या फिर रामनगर में बस पोर्ट और बरसाती नाले में पुल का निर्माण ये सब काम।
यही नहीं कोविड आने से पहले ही उन्होंने अपनी सांसद निधि से पहाड़ के 10 बड़े अस्पतालों में आईसीयू बनाने के लिए बजट जारी किया। जिससे उनकी उत्तराखंड के विकास को लेकर दूरदर्शी सोच साफ दिखाई दी है। यही नहीं बलूनी उत्तराखंड में एक आधुनिक कैंसर हॉस्पिटल बनाने को लेकर भी लगातार मजबूत प्रयास कर रहे हैं। हल्द्वानी में बनने जा रहे स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट को लेकर वो उत्तराखंड के स्वास्थ्य अधिकारियों की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायलय के अधिकारियों और टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट के अधिकारियों से कई दौर की बैठकें भी कर चुके हैं। जिसका फायदा आने वाले वक्त में उत्तराखंड को मिलना तय है।