उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: मलिक के बगीचे में बनेगा बनभूलपुरा थाना! IG और SSP ने भूमि पूजन कर रखी थाने की नींव..

हल्द्वानी- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा बीते साल बनभूलपुरा में स्थित भूमि को पुलिस विभाग को आवंटित कर थाना बनाए जाने की घोषणा की गई। जिस क्रम में पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड एवं एसएसपी नैनीताल के प्रयासों से नए थाने के निर्माण के लिए आवश्यक सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर निर्माणदाई संस्था से समन्वय स्थापित करते हुए बुधवार को आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल तथा एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा बनभूलपुरा में नए थाने की नींव डालने हेतु भूमि पूजन किया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ऑपरेशन "कालनेमि" के तहत फर्जी बाबाओं पर शिकंजा! 24 बाबाओं को चिन्हित कर 9 के विरुद्ध कार्यवाही..

साथ ही जनता को यह संदेश दिया गया कि यह थाना पुलिसिंग को बेहतर करने, अपराध नियंत्रण, स्थानीय लोगों की शिकायतों का त्वरित समाधान करने, बाहरी/ संदिग्ध व्यक्ति के आवागमन में भी पर्याप्त चेकिंग करते हुए एक मजबूत और सशक्त पुलिस व्यवस्था स्थापित करने के उद्देश्य से बनाया जा रह है ताकि अराजक और उपद्रवी किस्म के तत्वों पर भी लगाम लगाई जा सके। एसएसपी नैनीताल द्वारा मुख्यमंत्री एवं सभी उच्चाधिकारीगणो को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट से बड़ी खबर! कोर्ट ने कहा..

इस दौरान एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा समेत अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad