बनभुलपूरा कांड: मास्टरमाइंड और दंगाइयों का सरताज अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार! कुछ घंटे बाद पुलिस करेगी खुलासा…


हल्द्वानी: बनभुलपूरा कांड का मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड और दंगाइयों का सरताज अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार हो गया है कुछ घंटे बाद पुलिस सब खुलासा करेगी. पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अब्दुल मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें अब्दुल मलिक वही है जिसने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लोगों को ₹50 के स्टांप पर जमीन बेची और फिर वहां अवैध मदरसा नमाज स्थल बनाया। अवैध मदरसे और मस्जिद को जब पुलिस प्रशासन तोड़ने के लिए पहुंची तो अब्दुल मलिक तो भाग गया लेकिन यह मास्टर प्लानिंग पूरी अब्दुल मलिक की थी। जिससे हल्द्वानी के बनभूलपुरा में दंगाइयों से हुडदंग मचाया और पुलिस और प्रशासन के खिलाफ पत्थरबाजी की।।लेकिन अब पुलिस ने मलिक को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस अब्दुल मलिक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।
घरों के दीवान बेड में छुप रहे हैं दंगाई
पुलिस और आर्मी के जवान जब दंगाइयों को पकड़ने के लिए जा रहै है तो दंगाई घरों में बने दीवान बेड में छुप रहे हैं, लेकिन पुलिस किसी भी दंगाई को छोड़ेगी नहीं और घर से उस दंगाई को पुलिस उठाकर लायेगी जिस दंगाई ने पुलिस पर पत्थरबाजी की।