देशपहाड़ के किस्से-कहानियाँराजनीति

लोकसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी किसानों को देंगे जोरदार…

लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार ने अभी से जनता को अपने पक्ष में साधना शुरू कर दिया है। मोदी सरकार अब किसानों को बड़ी खुशखबरी देने की तैयारी में है।

2024 के चुनावों को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार छोटे किसानों को बड़ा गिफ्ट देने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब पीएम किसान निधि की रकम को 6000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये कर सकते हैं।

इस मामले को जानने वाले दो अधिकारियों के अनुसार, सरकार छोटे किसानों के लिए साल में तीन किस्तों के रूप में दी जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि की रकम 6,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये करने के विकल्पों पर विचार कर रही है।

यह भी पढ़ें -  Job Alert.. उत्तराखंड में 3791 पदों पर नौकरियों के मौके! इस दिन होगी परीक्षा..

24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक करोड़ से अधिक किसानों को रुपए 2,000 की पहली किस्त देते हुए इस योजना की शुरुआत की थी। अब अक्टूबर 2023 तक इस योजना के तहत किसानों को 14 किस्त मिल चुकी है। इसमें कुल 13 करोड़ किसान परिवारों को पैसा मिलना है। हालांकि इससे पहले ekyc के नियम और दूसरे मानक पूरे करने वालों को ही पैसा मिलेगा।

योजना के लाभार्थी किसानों को हर 4 महीने में 2000 रुपए दिए जाते हैं। सालाना ये राशि 6000 रुपए है। इसे सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। साल में कुल 3 किस्त प्रधानमंत्री मोदी खुद बैंक खातों में ट्रांसफर करते हैं। पिछले साल बजट 2022 में सरकार ने इस योजना के लिए 68000 करोड़ रुपए का आवंटन किया था।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: प्रथम चरण में जिले के चारों विकासखंडों में हुआ 70.43% मतदान!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad